CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघिया गांव निवासी एक पिता ने दिल्ली में अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर जान दे दी है. इस सूचना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि चारों बेटियां दिव्यांग थी. इस सूचना के बाद गांव में परिजन समेत गांव वालें इतनी बड़ी घटना से स्तब्ध हैं. मृतक घोघिया गांव निवासी 46 वर्षीय हीरा लाल शर्मा और उसकी चार पुत्रियां 26 वर्षीय नीतू, 24 वर्षीय निक्की, 23 वर्षीय नीरू और 20 वर्षीय निधी बताये गये हैं. इस संबंध में उसके पिता मरई शर्मा ने बताया कि बीते पांच महीने पहले ही उनका पुत्र घर आया था और कुछ दिनों रहकर वापस चला गया.
उन्होंने बताया कि हीरालाल अपने चार भाईयों में बड़ा था. उसके छोटे भाई मोहन शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा हैं. हीरालाल शर्मा को 4 बेटियां ही थी, जो दिव्यांग थी. वहीं पत्नी कांति देवी की मौत कैंसर से हो गयी है. परिजनों ने बताया कि वह 30 साल पहले रोजगार के लिए दिल्ली गये और वहीं पर बढ़ई का काम करने लगें थें. वर्ष 2008 में मां की मौत हो जाने पर गांव आया था. परिजनों ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद वह जिंदगी से निराश हुआ था. वहीं पहली संतान दिव्यांग पैदा होने पर स्वस्थ संतान की चाहत में एक एक करकें चार बेटियो का जन्म हुआ था. जिसमें एक बेटी आंख से और तीन बेटिया पैर से दिव्यांग थी.