दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जाना है कमाने व नहीं है रिजर्वेशन तो आपके लिए खुली है पूजा स्पेशल विशेष ट्रेन ; यात्री को मिलेगी सुविधा

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जाना है कमाने व नहीं है रिजर्वेशन तो आपके लिए खुली है पूजा स्पेशल विशेष ट्रेन ; यात्री को मिलेगी सुविधा

CHHAPRA DESK –  छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा से दिल्ली, मुंबई व कोलकाता के लिए विशेष पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

05615/05616 छपरा-दिल्ली-छपरा

05615/05616 छपरा-दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 28 अक्टूबर को तथा दिल्ली से 30 अक्टूबर को संचलन किया जायेगा.
05615 छपरा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर को छपरा से 23.25 बजे दूसरे दिन बलिया से 00.30 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 23.20 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05616 दिल्ली-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को दिल्ली से 04.00 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.57 बजे छूटकर दूसरे दिन छपरा 01.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 05, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

 

05587/05588 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर

05587/05588 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 30 अक्टूबर को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 नवम्बर को संचलन किया जायेगा. 05587 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को छपरा से 20.00 बजे प्रस्थान कर मशरक से 21.02 बजे, फिर तीसरे दिन इटारसी से 00.12 बजे, खंडवा से 02.42 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, नासिक रोड से 08.15 बजे, इगतपुरी से 09.35 बजे तथा कल्याण से 11.08 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 01 नवम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी. इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

05589/05590 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा वाया गोरखपुर अनारक्षित

छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05589/05590 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा वाया गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 30 अक्टूबर को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 31 अक्टूबर को निम्नवत किया जायेगा. 05589 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को छपरा से 15.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनल 10.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05590 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 13.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 09.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 17 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 19 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे.

05083/05084 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर

छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05083/05084 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अक्टूबर को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अक्टूबर को संचलन किया जायेगा. 05083 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर को छपरा से 20.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05084 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मशरक से 03.34 बजे छूटकर छपरा 04.45 बजे पहुंचेगी.


05085/05086 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा वाया गोरखपुर अनारक्षित

रेलवे प्रशासन द्वारा 05085/05086 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा वाया गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अक्टूबर को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 30 अक्टूबर को संचलन किया जायेगा. 05085 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर को छपरा से 15.00 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनल 10.45 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05086 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनल से 13.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 09.00 बजे पहुंचेगी.

05682/05681 सीवान-न्यू जलपाईगुड़ी-सीवान अनारक्षित

रेलवे प्रशासन द्वारा 05682/05681 सीवान-न्यू जलपाईगुड़ी-सीवान अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन सीवान से 29 अक्टूबर को तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 30 अक्टूबर को निम्नवत किया जायेगा. 05682 सीवान-न्यू जलपाईगुड़ी अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर को सीवान से 18.15 बजे प्रस्थान कर थावे से 19.20 बजे खुलकर छपरा ग्रामीण से 22.50 बजे फिर दूसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी 12.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05681 न्यू जलपाईगुड़ी-सीवान अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को न्यू जलपाईगुड़ी से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सिवान 05.00 पहुंचेगी.

05584/05583 सीवान-कोलकाता-सीवान अनारक्षित

रेलवे प्रशासन द्वारा 05584/05583 सीवान-कोलकाता-सीवान अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन सीवान से 29 अक्टूबर को तथा कोलकाता से 30 अक्टूबर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा. 05584 सीवान-कोलकाता अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 2025 को सीवान से 12.55 बजे प्रस्थान कर छपरा से 13.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कोलकाता 06.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05583 कोलकाता-सीवान अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर को कोलकाता से 09.00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा से 01.40 बजे छूटकर सिवान 02.30 पहुंचेगी.

05082 लालकुआं-छपरा वाया गोरखपुर

महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05082 लालकुआं-छपरा वाया गोरखपुर अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआँ से 28 अक्टूबर को निम्नवत किया जा रहा है. 05082 लालकुआं-छपरा अनारक्षित पूजा विशेष गाड़ी 28 अक्टूबर, 2025 को लालकुआं से 20.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन छपरा 14.55 बजे पहुंचेगी.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़