दिल्ली से छपरा पहुंची रेस्क्यू टीम ने ट्रैफिक डीएसपी के साथ रेस्टोरेंट में की छापेमारी ; आपत्तिजनक सामग्री और शराब की बोलत बरामद

दिल्ली से छपरा पहुंची रेस्क्यू टीम ने ट्रैफिक डीएसपी के साथ रेस्टोरेंट में की छापेमारी ; आपत्तिजनक सामग्री और शराब की बोलत बरामद

CHHAPRA DESK –  दिल्ली से छपरा पहुंची रेस्क्यू टीम ने सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी बसंती टुड्डू के साथ रेस्टोरेंट में छापेमारी कर आपत्तिजनक सामग्री और शराब की बोलत बरामद किया है. यह छापामारी जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरसन बाजार स्थित लखनपुर गोलम्बर के समीप नित्या फैमली व औगौरा रेस्टोरेंट में की गई. जहां अवैध गतिविधि की सूचना पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई है. छापामारी में मिशन मुक्ति फाउंडेशन की टीम दिल्ली के विरेन्द्र कुमार सिंह, अक्षय पांडेय, नारायणी सेवा संस्थान के अखिलेंद्र सिंह, सारण ट्रैफिक डीएसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहें.

Add

टीम ने रेस्टोरेंट के अंदर और बाहर गहनता से जांच पड़ताल की. छापेमारी टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को देख इलाके में सनसनी फैल गयी. हालांकि टीम के सदस्यों ने मीडिया से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया, लेकिन पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर शराब की बोलत, आपत्तिजनक सामाग्री पाई गई है. टीम ने जांच पड़ताल के दौरान रेस्टोरेंट परिसर में लगें सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क और रेस्टोरेंट का रजिस्टर कब्जे में लिया है. वहीं अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि जिले से आई टीम ने डुमरसन में रेस्टोरेंट में छापेमारी की हैं.

टीम ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद रेस्टोरेंट को सील करने का आदेश जारी किया जाएगा. पुलिस जांच में जुटी है. रेस्टोरेंट में छापेमारी से इलाके के अवैध तरीके से होटल और रेस्टोरेंट चलानें वालों में हड़कंप मच गया. बता दें मशरक थाना क्षेत्र में चल रहे होटल और रेस्टोरेंट अवैध तरीके से संचालन करते है और जो रंगरेलियां मनाते का अड्डा भी बना हुआ है. जहां बिना किसी भी कागजी इंट्री के कमरें उपलब्ध हो जाते हैं. वहीं पुलिस जानकारी होने के बाद भी चुप्पी साध लेती है. वहीं होटलों और रेस्टोरेंटों में अवैध तरीके से शराब भी परोसी जाती है.

 

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़