CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़ख़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच -722 स्थित ठिकहा मरीचा नहर के समीप ओवरलोड पिकअप वैन और सीएनजी टेम्पो के बीच टक्कर होने से टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई, जिससे टेंपो सवार एक किशोर की मौत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान हो गई. वहीं पिकअप व टेंपो की टक्कर के बाद आस पास के ग्रमीण जुट गए और सभी को गड़खा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां गंभीर रूप से घायल एक किशोर को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया जहां उसकी मौत हुई है.
मृत किशोर जिले के गड़खा थाना क्षेत्र निवासी फूलबाबू साह का 16 वर्षीय पुत्र अजय कुमार बताया जा रहा है. वहीं घायल युवक अभय कुमार का इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली रहता था. दिल्ली से वह संपर्क क्रांति ट्रेन से छ्परा जंक्शन पहुंचा था. जहां से वह सीएनजी टेंपो से घर लौट रहा था. घर पर वे लोग उसका इंतजार कर रहे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि गड़खा थाना अंतर्गत ठिकहा मरीचा नहर के समीप सड़क दुर्घटना हो गया. जिसमें उनका पुत्र टेंपो ओर पिकअप की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया है.
वही स्थानीय ग्रमीणों एवं गश्ती कर रहे पुलिस के द्वारा उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें रेफर किया गया था. बताया जा रहा है कि अजय कुमार घर का सबसे बड़ा लड़का था. उसके पिता स्थानीय बाजार पर सब्जी का दुकान लगाते हैं. इस घटना के बाद उसकी मां मुन्नी देवी का रो-रो कर हाल-बेहाल है. वही इसकी सूचना पाकर गड़खा प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी रत्नेश रवि ने मृतक के परिजनों को 23 हजार रुपये का चेक प्रदान किया है.