CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप डिलीवरी के लिए पहुंची थी. जहां उसे अलग-अलग क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर मौके पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद सभी कारोबारी वाहन छोड़कर भाग निकले. वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने मौके से एक ट्रक, एक पिकअप वैन एवं एक मैजिक वाहन बरामद किया है. जिन पर लगे 357 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा एसडीपीओ तथा भेल्दी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई तो पुलिस को आते देख सभी कारोबारी भाग खड़े हुए. प्रशासन द्वारा बताया गया कि वहां दो गाड़ियां खड़ी थी. जिसमें शराब कार्टन अनलोडिंग किया जा रहा था. बताते चलें कि उत्तराखंड नंबर का एक ट्रक जिसमें लोहे नुमा कूलिंग टावर के रूप में प्लास्टिक में पैक कर उसे उसके अंदर 357 कार्टन शराब छुपाया गया था.
गुप्त सूचना के आधार पर इस तरह की कार्रवाई होने से माफियाओं में हड़कंप मच गया. वहीं गाड़ी छोड़कर सभी फरार हो गए. जिसके बाद तीनों वाहन से 357 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. दुर्गा पूजा के समय इतनी बड़ी शराब की खेप पकड़े जाने से प्रशासन को उपलब्धि मिली है. इस मामले में पुलिस इस धंधे में लिप्त शराब कारोबारी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.