CHHAPRA DESK – छपरा में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट कर हत्या की गई है. वहीं पुलिस मौत के कारण को अस्पष्ट मानते हुए जांच पड़ताल में जुटी है. मृत व्यक्ति की पहचान शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नैनी गांव निवासी बालेश्वर राय के 65 वर्षीय पुत्र मदन प्रसाद यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात खाने पीने के बाद वह घर के बरामदे में सोने गए थे, जहां कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने देखा तो पाया कि उनके सिर पर कटे का निशान है और वह मृत पड़े हैं.
उन्हें मृत कक्कर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां बीती रात्रि करीब 2:00 बजे शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम के क्रम में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मारपीट कर उनकी हत्या की गई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी थी. वही परिवार वाले शव का दाह-संस्कार में लगे हुए थे.