PATNA DESK – सियाचिन में तैनात शहीद हुए देश के पहले अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण की शहादत पर सेना ने शोक प्रकट किया है. अग्निवीर जवान को सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई. वहीं सेना ने बताया कि अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर जवान गावते अक्षय लक्ष्मण के परिजनों को एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि मिलेगी. उनको सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई है.
बता दें कि लद्दाख के सियाचिन में तैनात भारतीय सेना के जवान गावते अक्षय लक्ष्मण लाइन ऑफ ड्यूटी पर तैनाती के दौरान शहीद होने वाले पहले अग्निवीर हैं. सेना के लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने रविवार को बताया कि सियाचिन में ड्यूटी के दौरान एक अग्निवीर लक्ष्मण शहीद हुए हैं. सेना ने शहीद गावते अक्षय लक्ष्मण के निधन पर शोक व्यक्त किया है. वह काराकोरम रेंज में लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर में तैनात थे.
इस ग्लेशियर को दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई वाले युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है, जहां सैनिकों को तेज बर्फीली हवाओं से जूझना पड़ता है. यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है. अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है. पूरा देश उनकी शहादत पर गहरी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है. सभी सोशल साइट्स पर संवेदना देने वालों की होड़ मची हुई है.