देसी कट्टा व चो’री का तीन मोटर पंप के साथ एक चो’र गिरफ्तार

देसी कट्टा व चो’री का तीन मोटर पंप के साथ एक चो’र गिरफ्तार

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के मांझागढ़ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चोर को एक देसी कट्टा व चोरी के तीन मोटर पंप के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी महेन्द्र महतो बताया गया है. जिसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. वहीं मांझागढ़ पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 03 चोरी का मोटर पंप बरामद किया है.

बताते चलें कि मांझागढ़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक बदमाश क्षेत्र में घूम रहा है.जिसके बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. उस दौरान उसके कमर से एक देसी कट्टा बराबर किया गया. वहीं, उसकी निशानदेही पर चोरी के तीन मोटर पंप को भी बरामद किया गया है. जिसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चोरी में शामिल अन्य चोरों की पहचान की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़