देसी शराब निर्माण के लिए लाया गया था 12 गैलन स्प्रिट ; पुलिस ने किया जब्त एक कारोबारी गिरफ्तार

देसी शराब निर्माण के लिए लाया गया था 12 गैलन स्प्रिट ; पुलिस ने किया जब्त एक कारोबारी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 गैलन स्प्रिट के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तरैया थाना को छापामारी के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आकुचक के सामने चंवर में रोड के किनारे कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में स्प्रीट का गैलन रखे हैं और उसे मोटरसाइकिल ढ़ो रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आकुचक चंवर पहुंचकर छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में 12 गैलन से कुल 600 ली0 स्प्रिट बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त के पास से स्प्रिट का गैलन ढ़ो रहे 01 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. इस संदर्भ में 08 अभियुक्तों के विरूद्ध तरैया थाना कांड सं0-445/24 दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त स्प्रीट तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव निवासी मुन्ना कुमार राय बताया गया है. छापामारी टीम में तरैया थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, स०अ०नि० अप्पू कुमार, सि0/654 इंद्रजीत कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Uncategorized