देसी श’राब निर्माण के लिए ले जाया जा रहा 150 गैलन स्प्रिट बरामद ; पिकअप वैन जब्त

देसी श’राब निर्माण के लिए ले जाया जा रहा 150 गैलन स्प्रिट बरामद ; पिकअप वैन जब्त

CHJAPRA DESK – सारण जिला के मढ़ौरा थानान्तर्गत 01 पिकअप के करीब 150 गैलन स्प्रिट बरामद किया गया जिसकी कुल मात्रा 3718 लीटर बताई गई है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा थानान्तर्गत ALTF टीम के सहयोग से ग्राम विक्रमपुर स्थित सोनू बैठा के बथान से एक पिकअप के साथ कुल 3718 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया है.

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड संख्या – 205/24 दर्ज कर शराब कारोबारियों की गिरफ्तार हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बता दे कि शराबबंदी के बाद देसी शराब बनाए जाने को लेकर इतनी भारी मात्रा में स्प्रिट को कारोबारियों के द्वारा मंगाया गया था. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सारण पुलिस जिले के सभी चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग कर विशेष जांच अभियान चला रही है. सभी वारंटी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़