ढाई वर्षीय बच्चे का अपहरण ; आक्रोशित परिजनो ने ओवर ब्रिज के नीचे आगजनी कर सड़क पर टायर जला किया प्रदर्शन

ढाई वर्षीय बच्चे का अपहरण ; आक्रोशित परिजनो ने ओवर ब्रिज के नीचे आगजनी कर सड़क पर टायर जला किया प्रदर्शन

GOPALGANJ DESK —गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवर ब्रिज के नीचे से शनिवार को ढाई वर्षीय एक बच्चा गायब हो गया. बच्चे की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने बच्चे के अपहरण की आशंका जताते हुए उसे बरामद करने को लेकर सड़क जाम कर आगजनी के बाद प्रदर्शन करने लगे. जिससे सड़क पर घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. गायब बच्चे की पहचान संजय बांसफोर के ढाई वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में की गई.बताया जाता है कि संजय बांसफोर के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है.

उसके अपहरण के बाद पीड़ित परिवार थाना पहुंच कर इसकी सूचना दी. आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण पीड़ित परिवार एसपी कोठी पर पहुंचे. एसपी ने उनको थाना में भेजा गया. उसके बावजूद भी थाना ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसको लेकर उग्र परिजनों ने थावे ओवर ब्रिज के नीचे बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी.जाम की सूचना मिलने पर थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया,

लेकिन पुलिस प्रशासन को उनका काफी विरोध झेलना पड़ा. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए अपहरण मामले में बाजार के सड़क किनारे दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी रही. घटना के संबंध में बच्चे की मां काजल बांसफोर ने बताया कि अपने बच्चे कृष्णा को एक दुकान के पास सुलाकर वह और उसके पति संजय बांसफोर, मुना बांसफोर तीनों ओवर ब्रिज के नीचे बाजार और सड़कों को सुबह पांच बजे साफ सफाई कर रहे थे. उसी दौरान अज्ञात लोग उसके बच्चे को उठाकर अपहरण कर लेकर फरार हो गए. जबकि सूचना के बाद पुलिस सात घंटे लेट 12 बजे के बाद घटनास्थल पर पहुंची. जबकि थाना और थावे बाजार की दूरी एक किलोमीटर बताई जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़