CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है. उसका शव गांव स्थित चंवर से बरामद किया गया है. शव बरामद किए जाने के साथीश ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
मृत युवक की पहचान जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत नरांव गांव निवासी नारायण राय के 32 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ छेछरा के रूप में की गई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान इस घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि वह बीती देर संध्या घर से बाहर निकाला था जहां गांव के कुछ लोग उसे साथ लेकर खिलाने पिलाने के लिए ले गए और खेत में खाने-पीने के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गये. इस घटना की सूचना आज सुबह गांव वालों के द्वारा उन्हें दी गई.
जिसके बाद वे लोग रोते-बिलखते वहां पहुंचे. वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना की पुष्टि करते हुए अवतार नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व की दुश्मनी को लेकर एक युवक की धारदार हथियार से मार कर हत्या की गई है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी.