KAIMUR DESK – बिहार के कैमूर की एक लड़की जाति और धर्म की दीवार तोड़कर शफीक अंसारी नामक एक लड़के से प्यार करने लगी. वह शफीक पर आंख बंद कर भरोसा करती थी. वह जहां भी उसे बुलाता था, बिना सोचे समझे पहुंच जाती थी. कुछ दिन पहले भी वह शफीक के कहने पर उसके साथ पहाड़ों पर चली गई. जब वहां पहुंची तो उसे शफीक की शराफत दिखी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दरअसल, कुछ दिनों से एक युवती लापता थी. परिजनों के आवेदन पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. ना तो परिजनों को उसके बारे में कोई जानकारी मिल रही थी और ना ही पुलिस को. इसी बीच पुलिस को प्रेम-प्रसंग का एंगल दिखा.
शक के आधार पर प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिसिया पूछताछ में शफीक ने जो खुलासे किए, उससे पुलिस वाले भी हैरान हो गई. उसने बताया कि चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर पहाड़ी के नीचे फेंक चुका है. पुलिस के अनुसार, कुदरा के गंगवलिया के रहने वाले मोहम्मद जाकिर अंसारी के 21 वर्षीय पुत्र शफीक अंसारी का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती दूसरे धर्म की थी. कुछ दिनों पहले वह परीक्षा देने भभुआ आई थी. उसी बीच 17 फरवरी को वह लापता हो गई. परिजनों ने खाफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने भभुआ थाने में मामला दर्ज कराया. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला की जांच शुरू की और लड़की के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. शफीक से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई.
रोहतास के मांझर कुंड में की हत्या
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी को सासाराम स्थित किराए के मकान में उसे ले गया. फिर 18 फरवरी को लड़की को घुमाने रोहतास के मांझर कुंड ले गया. जहां पर सेब खिलाने वाले चाकू से गोदकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लड़की का शव, उसके कपड़े और हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.