CHHAPRA DESK – सोशल मिडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर उठे विवाद में सारण पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक समेत उसकी पिटाई करने वाले चार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते दिन सोशल मिडिया पर धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक को दूसरे समुदाय के चार युवकों के द्वारा पीटा गया था. जिसको लेकर जिले के तरैया थाना क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही थी. लेकिन, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक समेत पांचो युवक को गिरफ्तार कर लिया,
जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल मिडिया पर प्रसारित एक वीडियो के माध्यम से ज्ञात हुआ कि तरैया थानान्तर्गत जयथर पंचायत के जयथर गांव में कुछ उपद्रवियों द्वारा एक युवक को धार्मिक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मिडिया पर डालने के आरोप में पिटाई की जा रही है एवं अन्य समुदाय के धार्मिक नारा लगाने हेतु जबरदस्ती की जा रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित कर 05 नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध तरैया थाना कांड संख्या-33/24, दर्ज किया गया.
साथ ही सोशल मिडिया पर धार्मिक भड़काऊ पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भी तरैया थाना काड संख्या 34/24 दर्ज करते हुए 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है. इस प्रकार दोनों समुदाय से कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसपी ने बताया कि सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले या कानून अपने हाथ में लेने वाले, सभी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
कांड संख्या-33/24 में गिरफ्तार अभियुक्तों में मशरक थाना क्षेत्र निवासी किशलय गुप्ता, तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव निवासी प्रीतम कुमार, विनीत कुमार एवं रौशन कुमार शामिल है. वहीं कांड संख्या-34/24 में गिरफ्तार अभियुक्त इसुआपुर थाना क्षेत्र के धामापरसा गांव निवासी ईसा मोहम्मद का पुत्र सरफराज आलम शामिल हैं.