
CHHAPRA DESK – सारण जिला अंतर्गत भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक धर्मनाथ मंदिर से हुई चोरी मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए सदर एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात चोरों द्वारा भगवान बाजार थाना अंतर्गत धर्मनाथ मंदिर में चोरी की घटना कारित की गई है. घटना की सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 द्वारा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया था. जिस संदर्भ में भगवानबाजार थाना कांड संख्या-704/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया किया गया.

अनुसंधान के कम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आज स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गैस गोदाम के पीछे से एक युवक को गिरफ्तार किया गया एवं विधिवत तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से नकद राशि तथा सोने जैसा मांगटीका का पिछला चैन बरामद किया गया है. अभियुक्त से पूछताछ जारी है एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुर मोहल्ला निवासी पंकज कुमार राय उर्फ बेंगा बताया गया है. जिसके पास से नकद राशि-1809 रुपये एवं सोने जैसा मांगटीका का पिछला चैन एक पीस बरामद किया गया है. छापामारी टीम में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

![]()

