CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत कोहरा गांव में सोये अवस्था में ही डेढ़ वर्ष की पिहू को भेड़िया उठाकर ले गया. जबकि साथ सो रही उसकी नानी को इसकी भनक नहीं लगी. सुबह होने के बाद जब पिहू की तलाश की गई तो घर से कुछ कदम की दूरी पर उसके शव को बरामद किया गया. मृत पिहू गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी पिंटू बासफोड़ की पुत्री थी. जो कि अपनी मां के साथ अपने नौनिहाल कोहरा गांव में रह रही थी. घर से कुछ कदम की दूरी पर जैसे ही उसकी लाश मिली, पूरे घर में रोना-पीटना लग गया.
इस संबंध में पिहू की नानी ने बताया कि रात में गर्मी होने के बाद वह अपनी नातिन को लेकर घर के शेडनुमा बरामदे में सो रही थी. सुबह में उठकर जब उसने देखा कि उसके बगल में पिहू नहीं है तो घर वाले खोजबीन में लग गये. उसी क्रम में घर से कुछ कदम की दूरी पर पिहू की क्षत-विक्षत लाश बरामद की गई. इस मामले में पिहू की नानी ने बताया कि क्षेत्र में भेड़िया दिखता है. हो ना हो अंधेरे में वह बच्ची को उठा कर ले गया और यह दुखद घटना हो गई. वहीं इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है.