CHHAPR DESK – सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई. छपरा शहर के अंबेडकर छात्रावास से विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अंबेडकर समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए और जय भीम के नारों से शहर गूंजता रहा. वहीं बाबा साहब अमर रहें, भारतीय संविधान अमर रहें, संविधान की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे, आदि गगनभेदी नारे लगाए गए. शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सदर अस्पताल के समीप स्थित अंबेडकर भवन पहुंचा, जहां बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
जिसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. उक्त अवसर पर वक्ताओं ने बाबा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने बाबा साहब अम्बेडकर सामाजिक न्याय के पुरोधा बताया. इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं. वधूमधाम से मनी बाबा अंबेडकर की 134वीं जयंती ; शोभा यात्रा के बाद किया गया माल्यार्पणहीं जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में भी संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गई.