डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पीटीसी को शराब सेवन के आरोप में एसपी ने निलंबित कर किया लाईन हाजिर

डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पीटीसी को शराब सेवन के आरोप में एसपी ने निलंबित कर किया लाईन हाजिर

CHHAPRA DESK – सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत डायल 112 पर नियुक्त पीटीसी के द्वारा शराब का सेवन किया गया था. जांचोंपरांत मामला सही पाए जाने के बाद एसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी पर समुचित कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बीते दिन अंचल निरीक्षक, मढ़ौरा के आदेशानुसार मकेर थाना में डायल-112 पर प्रतिनियुक्त पी०टी०सी० / 673 दिनेश प्रसाद का शराब सेवन के लिए जांच कराया गया,

जिसकी पुष्टि मकेर थाना द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से की गयी. उनके इस कृत्य से बिहार में लागू मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन किया गया एवं पुलिस की छवि को भी धूमिल किया गया. जिसके आलोक मे उनके द्वारा दोषियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए आरोपी पी०टी०सी०/ 673 दिनेश प्रसाद को शराब सेवन के आरोप में वैधानिक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन हाजिर करते हुए विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू की गई है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़