PATNA DESK – पटना में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधियों ने कारोबारी को पांच गोली मारी है. बता दें कि शनिवार दोपहर मसौढ़ी इलाके में पावर ग्रिड के पास जहानाबाद रोड में इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. इधर, दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है. मृत कारोबारी की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जगदीश यादव मसौढ़ी बाजार में कपड़े की दुकान चलाते हैं.
मुकेश भी अपने पिता के साथ दुकान में बैठता था. इधर, दो-तीन महीने उसने जमीन खरीद-बिक्री का काम शुरू किया था. आशंका है कि जमीन के विवाद में ही उसकी हत्या हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि यह मृतक मुकेश अपने किसी साथी के साथ बाइक पर बैठकर जहानाबाद वाले रोड की ओर जा रहा था. उसी वक्त किसी बोलेरो बाइक से कुछ अपराधी आए और हत्या कर फरार हो गए. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए फोंरसिक टीम और स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया है. घटनास्थल पर कई खोखा को पुलिस ने बरामद किया है.