दिनदहाड़े अ’पराधियों ने युवक को मा’री गो’ली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

दिनदहाड़े अ’पराधियों ने युवक को मा’री गो’ली ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भी बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दिया है. घटना छपरा शहर के गड़खा थाना अंतर्गत फोरलेन मेहिया पुल के समीप की है. गोली लगने से जख्मी युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.

गोली लगने से जख्मी युवक जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव निवासी स्व ब्रजेश सिंह का 19 वर्षीय पुत्र उत्सव सिंह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह युवक कार की वॉशिंग कराने के लिए फोरलेन मेहिया पुल के समीप स्थित सर्विस सेंटर पर कार की वाशिंग कराने पहुंचा था. कार की वॉशिंग करने के दौरान वह खड़ा था. उसी समय  अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी.

बताया जा रहा है कि उसे तीन गोली लगी है. जिसमें दो गोली उसके पेट में और एक गोली गले के पास लगे होने की बात बताई जा रही है. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सकों से पीएमसीएच रेफर किया गया है. हालांकि उसकी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़