दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को मारी गोली ; एनएमसीएम में भर्ती

दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को मारी गोली ; एनएमसीएम में भर्ती

PATNA DESK –    बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. इस बार बदमाशों ने पटना सिटी में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. जहां खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुल्लीघाट के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. इस घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई. वहीं गोली लगने से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में एनएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक की पहचान पटना जिला के खाजेकलां थाना अंतर्गत सीढ़ी घाट निवासी अंकित के रूप में हुई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाजेकलां थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. युवक को किसने और क्यों गोली मारी, इसका पता लगाया जा रहा है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वही अपराधी गोली मारकर बाइक से भाग निकलने में सफल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़