CHHAPRA DESK – विधानसभा की तैयारी के बीच जहां शहर में वाहन जांच से लेकर चौक-चौराहों पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. बावजूद इसके अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण आज एक महिला के गले से सोने की चेन का झपट्टा है. बाइक सवार अपराधी इस घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकले. घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक-बंगला रोड स्थित ब्रजकिशोर विद्यालय के समीप की है. जहां उचक्कों ने एक महिला के गले से दिनदहाड़े चेन झपट ली और फरार हो गये. हालांकि महिला ने गले से सोने का चेन निकलते देख उसको पकड़ लिया. जिसके कारण सोने की चेन का आधा हिस्सा उचक्कों के हाथ में रह गया और आधा उस महिला के हाथ में आ गया.

पीड़ित महिला जिले के एकमा थाना क्षेत्र निवासी आदित्य कुमार सिंह की पत्नी सोनी सिंह बताई गई है. इस संदर्भ मे पीड़िता ने बताया कि वह अपने बच्चों को शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं. और वे उस समय बच्चों को लेकर पेरेंट्स मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं. जैसे ही वह गली से होकर गुजर रही थीं, तभी सामने से दो बाइक सवार उचक्के आए और महिला के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की. वही महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए चेन को अपने दूसरे हाथ से पकड़ लिया, जिससे पूरी चेन तो नहीं, लेकिन आधा हिस्सा उचक्कों के हाथ लग गया. जिसके बाद दोनों उच्चके मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी महिला ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. पीड़िता ने बताया कि प्रारंभ में पुलिस ने मामले को लेकर आनाकानी की, जिसके बाद उन्होंने सारण एसपी को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. एसएसपी के निर्देश पर नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. वही सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि उचक्के घटना को अंजाम देने से पहले से ही महिला का इंतजार कर रहे थे. वही इस संदर्भ में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

![]()

