दि’नदहाड़े सीएसपी लू’टकर भाग रहे बाइक सवार अ’पराधियों ने रास्ते में दूसरी लू’ट को भी दिया अंजाम ; पीछा करने पर की फायरिंग भी

दि’नदहाड़े सीएसपी लू’टकर भाग रहे बाइक सवार अ’पराधियों ने रास्ते में दूसरी लू’ट को भी दिया अंजाम ; पीछा करने पर की फायरिंग भी

MUZAFFARPUR DESK – बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम है. जब जहां चाहे वहां हत्या, लूट व डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के मरवन चौक का है, जहां दो बाइक सवार चार अपराधियों ने सीएसपी केंद्र से 01 लाख 40 हजार रुपए नगदी लूट ली. वहीं लूट का विरोध होता देख बदमाशों ने गोली चलानी शुरू कर दी.

इस घटना में CSP संचालक मो मुस्तफा को हाथ में गोली लग गई और दोनों बाइक सवार चारों अपराधी 140000 रुपए कैश लेकर भाग निकले. वहीं लूट की सूचना के बाद पुलिस एक्टिव हुई तब तक उन्हीं अपराधियों के द्वारा करजा थाना क्षेत्र के ही चैनपुर गांव जाने वाले मार्ग में घरेलू गैस डिलीवरी वाले वाहन को रोक कर करीब 40000 रुपए कैश लूट लिए गए.

पुलिस को दी चुनौती

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए तबादलों के तहत आज ही करजा थाने के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कमान संभाली है. वैसे ही अपराधियों ने बैक टू बैक दो लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. ऐसे में इस केस को क्लोज करना नए कोतवाल के लिए किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है.

दो बाइक सवार चार अपराधियों ने की लूट

पूरे घटनाक्रम पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि करजा थाना क्षेत्र में एक सीएसपी और एक गैस डिलीवरी वैन से लूट की घटना घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों जगह पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. करीब 180000 रुपए की लूट हुई है. उस दौरान सीएसपी संचालक को अपराधियों ने गोली मारी है. घायल व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है. पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम काम कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे.

 

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़