दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर ₹2.75 लाख की लूट

दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर ₹2.75 लाख की लूट

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत पकवा ईनार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से ₹2.75 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद लोगों में दहशत भर गया. घटना गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के समीप ही हुई है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गड़खा-मानपुर मेन रोड की तरफ भाग निकले. इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक मुन्ना कुमार ने बताया कि वह मिर्जापुर के पास पीएनबी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. वह ग्राहकों को भुगतान के लिए पीएनबी की बसंत शाखा से रुपये लेकर सीएसपी पर जा रहे थे,

तभी उक्त स्थान के पास तीन बाइक पर सवार छह से सात अपराधी हथियार का भय दिखा रुपये से भरा बैग छीन कर आसानी से फरार हो गए. उस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई. वारदात के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. वहीं अति व्यस्त रहने वाले इस जगह पर दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद लोगों में दहशत देखा गया. लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़