CHHAPRA DESK – सारण जिले में फिर अपराधियों ने अपनी धमक दर्ज कराते हुए एक सीएसपी (CSP) से ₹62 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना जिले के मकेर थाना अंतर्गत चांदनी चौक स्थित सीएसपी से सामने आया है. जहां एक बाइक पर तीन अपराध कर्मी पहुंचे और पिस्तौल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. उक्त सीएसपी स्थानीय निवासी राजेश रंजन की पत्नी पूजा देवी के नाम पर है. जो कि बैंक ऑफ़ इंडिया का सीएसपी है. राजेश रंजन बैंक ऑफ़ इंडिया से रुपए निकाल कर सीएससी पर रखकर चले गए थे. जहां उस सीएसपी पर नीरज साह संचालन कर रहा था. इस बीच एक बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और पहले एक अपराधी सीएसपी पर पहुंचा और बोला कि रुपए निकालने हैं तो नीरज के द्वारा बताया गया कि रुपए निकल जाएंगे.
इतनी देर में दूसरा और तीसरा अपराधी भी पहुंच गये और पिस्तौल निकाल कर उसके ऊपर तानते हुए उसके काउंटर में रखे ₹62 हजार रुपए लूट लिया और लूट कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि उस समय चौक पर आवगमन बहुत ही कम था. जिसके बाद कारण अपराधी रुपए लूटने के बाद आसानी से सड़क पर आए और बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मकेर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी प्रारंभ कर दी. बता दें कि बीते दिन भी बेखौफ अपराधियों ने मांझी थाना क्षेत्र में एक टेलिकॉम से 3 लाख 25000 और एक नाव की लूट हथियार के बल पर की थी. वहीं मढौरा थाना क्षेत्र में भी हथियार के बल पर आभूषण व्यवसायी के साथ मारपीट कर ₹50 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.