दिनदहाड़े एक लाख रुपये झपटकर फरार हो गये बाइक सवार अपराधी ; सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े एक लाख रुपये झपटकर फरार हो गये बाइक सवार अपराधी ; सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के एकमा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपए का थैला झपट लिया और आसानी से फरार हो गये. दिनदहाड़े इस घटना के बाद बाजार में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एकमा शाखा से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक व्यवसायी से एक लाख रुपये छीन कर फरार हो गए हैं. पीड़ित व्यवसायी की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी शैलेश कुमार पासवान के रूप में हुई है.

इस संबंध में पीड़ित के बताया कि वह बैंक से एक लाख रुपये निकालकर वह अपने घर की ओर जा रहे थे.  उसी दौरान एकमा डाकघर के समीप पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और अचानक धक्का देकर उसकी जेब से रुपये निकाल लिए.यह घटना इतनी तेजी से हुई कि वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए. वहीं सूचना मिलते ही एकमा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है तथा अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़