CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या के बाद घटनास्थल पर परिजन और आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल करना शुरू कर दिया. दिनदहाड़े गोली मारकर इस हत्या के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना अध्यक्ष जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं. वहीं घटनास्थल पर बवाल को देखते हुए सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं.
मृत युवक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र निवासी सुदर्शन मांझी के 28 वर्षीय पुत्र लव कुश मांझी के रूप में की गई है. हत्या क्यों और कैसे हुई फिलहाल इसकी जांच हो रही है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव में ताड़ी बेचता था और ताड़ी बेचने व पीने के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. समाचार प्रेषण तक घटना स्थल पर बवाल जारी था. वही पुलिस लोगों को समझाने बुझाने और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पूर्व के विवाद में मारी गई गोली
इस घटना के संबंध में मृतक के भाई व पिता ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के साथ उनका पूर्व से विवाद चल रहा है. दो वर्ष पूर्व लवकुश की मां को खेत में सोहनी को लेकर उन लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी. उस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसी केस को उठाने को लेकर वे लोग दबाव बना रहे थे और धमकी भी दिए थे कि घर का कमाऊ सदस्य लवकुश है उसी की हत्या कर दी जाएगी. और अंततः उन लोगों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी.
एक अपराधी को मृतक के भाई ने दौड़ा कर पकड़ा
लव कुश की गोली मार कर हत्या के बाद भाग रहे तीन अपराधियों में से एक अपराधी को पीछा कर उसके बड़े भाई अजय मांझी ने पकड़ लिया. जबकि, एक अपराधी बाइक से और दूसरा अपराधी पैदल ही खेत में भाग निकलने में सफल रहा. इस घटना की सूचना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई कर दी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.