MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक सावार से सोने का चेन व ब्रेसलेट लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताते चलें कि अहियापुर निवासी चंदन कुमार अपनी बाइक से लौट रहे थे. उसी दौरान दो बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें निशाना बनाते हुए उनके गले से सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिया और मौके से फरार हो गए. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल अखाड़ाघाट रोड की है. बताया जा रहा है कि लुटेरों ने हथियार के बल पर कारोबारी को लूटा है.

इस घटना को लेकर कारोबारी चंदन कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह आज भी बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था, तो गैस एजेंसी के पास अपराधी पहले से ही घात लगाए खड़े थे. जैसे मैंने देखा, तो दोनों ने पिस्टल निकाल लिया. इतने में वह अपनी स्कूटी छोड़कर वहां से भागा, लेकिन दोनों अपराधियों ने उससे सोने का चेन और ब्रेसलेट छीन लिया. फिर अखाड़ाघाट की ओर भाग गए. चंदन कुमार ने आगे बताया कि गले की चेन करीब साढ़े चार तोले और ब्रेसलेट डेढ़ तोले की थी.

इस लूट की जानकारी मैंने स्थानीय पुलिस को दे दी है. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे अहियापुर थाना के प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि पीड़ित चंदन कुमार के बयान के आधार पर दोनों बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला रही है. कुछ संदिग्ध दिखे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

![]()

