दिनदहाड़े जिला परिषद सदस्य को बीच सड़क पर गोलियों से भूना ; हत्या से तनाव

दिनदहाड़े जिला परिषद सदस्य को बीच सड़क पर गोलियों से भूना ; हत्या से तनाव

MOTIHARI DESK –बिहार में बेखौफ अपराधियों ने जिला परिषद सदस्य और चांदमारी सोसायटी कम्प्लेक्स के सचिव को गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया है. मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने जिला परिषद सदस्य व चांदमारी सोसायटी कम्प्लेक्स के सचिव सुरेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी. सुरेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुटी गई.

सुरेश यादव को परिजन रहमानिया मेडिकल सेंटर ले गए थे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी गुमटी के पास की है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियो ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधी रामशरण द्वार होते हुए चांदमारी मोहल्ले में भाग गये.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़