SIWAN DESK – सिवान जिले में उचक्कों का आतंक बढ गया है. दिनदहाड़े अलग-अलग दो घटनाओं में उचक्कों ने लाखों रुपए का थैला झपट लिया है. सिवान जिला के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ पर दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चांप गांव निवासी नीरज कुमार और उनके साथी विजय कुमार से रुपए से भरा बैग छीनकर भाग निकले. इस घटना के संबंध में नीरज कुमार ने बताया कि वे एसबीआई बैंक से 4 लाख रुपए निकालकर अपने गांव जा रहे थे. उसी दौरान दो बदमाश बाइक से उनका पीछा करने लगे. हरदिया मोड़ के पास सड़क खाली देखकर बदमाशों ने उनकी बाइक की बराबरी की और बैग को झपटकर फरार हो गए. वहीं यह घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पदाधिकारी को सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए भेजा गया है. जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा. घटना की जांच की जा रही है. जबकि इससे पूर्व जिला में बैंक से रुपए निकालकर लौट रही टिहरी गांव की एक महिला को बदमाशों ने निशाना बनाया. वह महिला श्रीनगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने के बाद जा ही रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला से बैग झपट लिया और फरार हो गये. अब पुलिस जांच पड़ताल और बदमाशों की धड़-पकड़ में लगी हुई है.