SIWAN DESK – बिहार के सिवान में अपराधी दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक को गोली मार दी गई है. घायल युवक को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. गोली लगने से जख्मी युवक जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा गांव निवासी मंटू चौहान बताया गया है जो कि सामान खरीदने मैरवा बाजार गया था. जहां से वापस आने के दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी.
जिससे मंटू चौहान घायल होकर वही गिर गया. गोली उसके पीठ में लगी है. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. वहीं, आसपास के लोगों की मदद से घायल मंटू चौहान को सिवान सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है.
उपचार के दौरान जख्मी मंटू चौहान ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उसकी पुरानी दुश्मनी चल रही है. जिसकी वजह से उस पर जानलेवा हमला हुआ है. इधर, मैरवा में गोलीबारी की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम सिवान सदर अस्पताल पहुंचे और घायल को पटना भिजवाए. उन्होंने बताया कि बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.