दीपावली व छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा जंक्शन पर बना अस्थाई आश्रय शेड

दीपावली व छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए छपरा जंक्शन पर बना अस्थाई आश्रय शेड

 

CHHAPRA DESK –  दीपावली और छठ पर्व को लेकर यात्रियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई दो-दो यात्री शेड का निर्माण कराया गया है. पंडालनुमा इस शेड में यात्रियों को धूप से बचाने एवं रात्रि विश्राम के लिए भी पूरी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही चार्जिंग पॉइंट भी बनाया गया है. ताकि, यात्री सुगमता से अपने मोबाइल से भी चार्ज कर सके. छपरा जंक्शन पर मिल रही सुविधा के कारण यात्रियों में खुशी भी है क्योंकि उन्हें शेड और रात्रि विश्राम के साथ अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए भी यहां पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

Add
विदित हो कि दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए छपरा जंक्शन पर रेलवे प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. रेल प्रबंधक आशीष जैन तथा पीसीएमई पीसी जायसवाल द्वारा पिछले माह किए गए निरीक्षण के बाद अब स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए कई कार्य शुरू कर दिए गए हैं. वही निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सर्कुलेटिंग एरिया के समीप खाली पड़ी जगह पर यात्रियों के लिए नया प्रतीक्षालय (वेटिंग हॉल) निर्माण का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में इस शेड का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए एक कंट्रोल पॉइंट भी स्थापित किया गया है. जिससे यात्रियों के आवागमन में सुगमता बनी रहे.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़