दिव्यांगता प्रमाणीकरण, यूडीआईडी कार्ड निर्माण व बैट्री चालित ट्राइ‌साई‌किल के लिए 23 से 25 अक्टूबर जमा होंगे आवेदन ; जाने कहां और कैसे मिलेगा लाभ ?

दिव्यांगता प्रमाणीकरण, यूडीआईडी कार्ड निर्माण व बैट्री चालित ट्राइ‌साई‌किल के लिए 23 से 25 अक्टूबर जमा होंगे आवेदन ; जाने कहां और कैसे मिलेगा लाभ ?

CHHAPRA DESK –     दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण तथा बैट्री चालित ट्राइ‌साई‌किल के लिए आगामी 23 से 25 अक्टूबर तक सारण जिले के बुनियाद केन्द्रों में शिविर लगाकर लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जाएगा. इसके लिए संबंधित लाभुक शिविर में पहुंचकर अपना आवेदन देकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस बात की जानकारी देते हुए सारण डीएम अमन समीर ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिरण कोषांग अन्तर्गत संचालित योजना दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण तथा बैट्री चालित ट्राइ‌साई‌किल के आवेदन हेतु 23 से 25 अक्टूबर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन छपरा सदर स्थित बुनियाद केन्द्र, बुनियाद केंद्र मढ़ौरा एवं बुनियाद केन्द्र दिघवारा, सोनपुर में 23, 24 एवं 25 अक्टूबर 2024 को 11:00 बजे पूर्वाह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाना है.

जिसमें संबंधित लाभुक अपना आवेदन दे सकेंगे. शिविर के सफल संचालन हेतु उनके द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्वों को निर्धारित किया गया है.संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी शिविर के नियंत्री पदाधिकारी होंगे. शिविर के सफल संचालन हेतु संबंधित बुनियाद केन्द्र प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे.शिविर हेतु हॉल, विद्युत आपूर्ति तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.शिविर में चिकित्सकों, विशेषज्ञों तथा दिव्यांगजनों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.सभी नियंत्री प्राधिकारी को शिविर के आयोजन के पूर्व अपने पंचायत स्तरीय कर्मियों, मुखिया सरपंच एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक

आयोजित कर शिविर से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना एवं वैसे दिव्यांग लाभुकों जिनका दिव्यांगता प्रमाणीकरण या यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है तथा न्यूनतम साठ प्रतिशत चलंत दिव्यांगता से ग्रसित हो (आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, दो लाख रूपये तक का आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो के साथ) को शिविर में उपस्थित होने हेतु पूर्ण जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी शिविर समाप्ति के दो दिनों के अन्दर सभी संकलित आवेदनों को पंचायत के कार्यपालक सहायक के माध्यम से ऑनलाईन पोर्टल swavlambancard.gov.in पर प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंग.

शिविर तक पहुंचने में अक्षम दिव्यांगजन अपने पंचायत के विकास मित्र को भी जमा कर सकेंगे आवेदन

जिला कल्याण पदाधिकारी सारण वैसे दिव्यांगजन, जो शिविर स्थल पर आने में असर्मथ हो, उनका आवेदन सभी आवश्यक कागजातों के साथ संबंधित पंचायत के विकास मित्र को प्राप्त करने हेतु निर्देशित करेंगे. जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, सारण बुनियाद केन्द्र के MTV VAN के साथ अपने सभी तकनीकी कर्मियों को प्रत्येक शिविर में प्रतिनियुक्त करना एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराना करेंगे. वहीं असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण शिविर में जांच हेतु रोस्टरवार चिकित्सकों/ विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ प्राथमिक उपचार हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे. निर्धारित तिथि से पूर्व रोस्टरवार प्रतिनियुक्त चिकित्सकों/विशेषज्ञों की सूची जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सारण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़