दो आभूषण दुकानों से लाखों की चोरी ; श्वान दस्ता व एफएसएल टीम ने की जांच पड़ताल

दो आभूषण दुकानों से लाखों की चोरी ; श्वान दस्ता व एफएसएल टीम ने की जांच पड़ताल

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत साधपुर बाजार स्थित दो आभूषण दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया है. इस घटना की जानकारी दुकानदारों को तब हुई जब सुबह में आसपास के लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना उन्हें दी गई. वहीं सूचना के बाद कोपा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन प्रारंभ की. वहीं एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर इस चोरी के उद्भेदन को लेकर श्वान दस्ता भी बुलाया गया और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची, जिसके द्वारा वहां से जांच पड़ताल कर कुछ नमूना संग्रह किया गया है.

Add

इस मामले में साधपुर बाजार स्थित सर्राफ एंड ब्रदर्स आभूषण दुकान मालिक सत्येन्द्र सर्राफ ने बताया कि उन्हें फोन से सूचना मिली कि दुकान में सेंधमारी की गई है. तब वह फौरन दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे से सेंध लगाकर चोरी की गई है. तिजोरी में रखे साढ़े तीन लाख रुपए के अलावा करीब 15 से 18 लाख रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी की गई है. कुल मिलाकर लगभग 20 लाख रुपए की चोरी हुई है. वहीं उस दुकान से लगभग 200 गज की दूरी पर स्थित दीपक ज्वेलर्स बर्तन दुकान से भी लगभग 4से 5 लाख की चोरी हुई है. दुकानदार दिपक कुमार ने बताया कि जब वह दुकान खोलने आया तब देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए हैं. जब वह दुकान के अंदर गया तो देखा कि सेफ टूटा हुआ है और समान बिखरे हुए हैं.

उसने बताया कि सेफ में 80 हजार रूपए थे, जिसे चोरों ने निकाल लिया है. इसके अलावा ढाई किलो चांदी और 2 लाख के सोना के आभूषण चोरी कर लिया गया है. इस मामले में कोपा थानाप्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि श्वान दस्ता और एफ एसएल टीम भी बुलाया गया है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. बताते चलें कि सत्येन्द्र सर्राफ की दुकान में यह पांचवीं चोरी की घटना है. 1996 में यह दुकान खुली थी जिसके बाद आज तक 5 बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है. 5 साल पहले उक्त दुकानदार को गोली भी मारी गई थी लेकिन जान नहीं गई थी.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़