दो अधिवक्ता चर्चित हत्या मामले में फरार चल रहे पांच अभियुक्तों के घर चस्पाया गया इश्तिहार

दो अधिवक्ता चर्चित हत्या मामले में फरार चल रहे पांच अभियुक्तों के घर चस्पाया गया इश्तिहार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने चर्चित अधिवक्ता हत्या मामले में पांच अभियुक्तों के घर इश्तिहार चस्पा किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते 12 जून को शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव स्थित दुदहिया पुल के समीप दो अधिवक्ताओं की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्त काली राय और जगदीप राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि उस मामले में पांच अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं.

उस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद के द्वारा बैंड बाजे के साथ उन पांचो अभियुक्तों के घर पर इश्तिहार चस्पा किया गया है. इश्तिहार चस्पा किये जाने वालों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी जवाहर राय, परशुराम राय, विजय राय, सरयू राय एवं धनंजय राय शामिल हैं. एसपी ने बताया कि बावजूद इसके अगर सभी अभियुक्त सरेंडर नहीं करते हैं तो अगली कार्रवाई में उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

12 जून को कोर्ट जाने के दौरान अधिवक्ता पिता-पुत्र की गोली मार की गई थी हत्या

छपरा शहर के मुफस्सिल थानान्तर्गत मेथवलिया गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर स्थानीय निवासी स्व० रघुनाथ राय के अधिवक्ता पुत्र रामअयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव दोनो को उनके ही खास प‌ट्टीदारों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र उनके घर के समीप स्थित दुदहिया पल के समीप की है. हालांकि त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने दो अभियुक्त काली राय और जगदीप राय को गिरफ्तार भी किया गया था. उस मामले में उपरोक्त पांचो अभियुक्त अभी फरार चल रहे थे. जिसको लेकर उनके घर पर इश्तिहार चस्पा किया गया है. जिसके बाद अगली कार्रवाई में उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़