दो अधिवक्ता…? दो-दो गोली…? दो गिरफ्तार…! डॉ आशीष की त्वरित कार्रवाई

दो अधिवक्ता…? दो-दो गोली…? दो गिरफ्तार…! डॉ आशीष की त्वरित कार्रवाई

CHHAPRA DESK – भूमि विवाद में पट्टीदारों ने ही अधिवक्ता पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है. हालांकि त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने दो अभियुक्तो को गिरफ्तार भी किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि इस हत्या की सूचना मिलते ही उनके द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एस आई टी का गठन किया गया और सफलता भी मिली. डीएसपी के निर्देशन में कुछ घंटे बाद ही दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

एसपी ने बताया कि छपरा शहर के मुफस्सिल थानान्तर्गत मेथवलिया गांव में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर स्थानीय निवासी स्व० रघुनाथ राय के अधिवक्ता पुत्र रामअयोध्या प्रसाद यादव एवं उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील कुमार यादव दोनो को उनके ही खास प‌ट्टीदारों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया, दोनो जख्मियों को उचित इलाज हेतु तत्काल सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में दोनो की मृत्यू हो गई.

इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही उनके द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई एवं घटना में शामिल अभियुक्तो की गिरफ्‌तारी एवं शस्त्र बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया. तकनीकि शाखा द्वारा भी इस घटना के संदर्भ में जांच की जा रही है. वहीं गठित एस०आई०टी० टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी काली राय एवं जगदीप राय को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्‌तारी करने हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़