दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत ; दूसरा चालक हिरासत में

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत ; दूसरा चालक हिरासत में

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढौरा थाना अंतर्गत गोबथही पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक की मौत घटनास्थल पड़ी हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे बाइक चालक को पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. मृतक की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत जवानिया गांव निवासी शुभ लाल शर्मा के 38 वर्षीय पुत्र राजकुमार शर्मा के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात वह बाइक से घर जा रहा था, उसी बीच गोबरही पुल पर विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में राजकुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

Add

वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामूली रूप से घायल चालक को पकड़ लिया, जिसे पुलिस के हवाले किया गया है. वही शव को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां रात्रि में ही पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. इस घटना के बाद परिवार में छठ पर्व वी की तैयारी के बीच रोना-पीटना लग गया.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़