CHHAPRA / GOPALGANJ DESK- सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गोलम्बर के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में जहां बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है. घटना मशरक-पानापुर जाने वाली मुख्य सड़क पर हुआ है. मृत युवक की पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी काशीम हुसैन के 35 वर्षीय पुत्र अली हुसैन के रूप में की गई है. वहीं बाइक पर बैठा उबका छोटा भाई 30 वर्षीय अख्तर हुसैन तथा दूसरे बाइक पर सवार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी जलेश्वर प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और सोनू कुमार की 20 वर्षीय पत्नी साधना कुमारी घायल हैं
जिनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि पानापुर के सेमरी गांव के दोनों भाई बाइक से डुमरसन से बकरी खरीद वापस घर जा रहें थे. वहीं प्यारेपुर गांव निवासी पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर सिवान जिले के चोरमा में इलाज के लिए जा रहे थे कि दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. मौके पर इमरजेंसी 112 की टीम ने इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा अली हुसैन को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं तीन अन्य घायलों का उपचार चल रहा है. इस सूचना के बाद मृतक के परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.