PATNA DESK – पटना सिटी में चेन स्नेचिंग कर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। अपराधियों के पास से चेन और बाइक बरामद बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सुमन कुमार और गोरख कुमार के तौर पर हुई है. दोनों राजमिस्त्री का काम करते हैं. इसी धंधे के आड़ में लोगों को शिकार बनाते है. सुमन कुमार का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है. हत्या का केस दर्ज है पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चौक थाना क्षेत्र के नाला पर चेन स्नेचिंग की घटना हुई है.
जानकारी मिलते ही गश्ती पर तैनात पुलिकर्मियों को अलर्ट किया गया. टीम ने खदेड़कर बाइक सवार 2 अपराधियों को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. गिरोह का नेटवर्क पूरे पटना जिले में फैला है. इस गैंग में 6 से ज्यादा अपराधी शामिल है. जो दीदारगंज, पाटलिपुत्रा, बाइपास, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में घूम-घूमकर चेन लूट की घटना को अंजाम देते हैं. दोनों ने की मामलों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है.