दो देसी क’ट्टा व चार जिं’दा काiरतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

दो देसी क’ट्टा व चार जिं’दा काiरतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रायपुरा राइस मिल के समीप से दो अपराधियों को दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दोनों को शक के आधार पर पकड़ कर जांच किया तो उनके पास दो देसी कट्टा बरामद हुआ. पकड़े गए बदमाश जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पट्टी शीतल निवासी सोनू सिंह व भेल्दी थाने के नारायणपुर गांव निवासी निहांत सिंह उर्फ निशांत बताये गये हैं.

इस संबंध में जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि भेल्दी थाने की पुलिस ने रायपुर बाईपास स्थित राइस मिल के समीप घूमते दो युवकों को शक के आधार पर पकड़ कर जांच किया तो उनके पास से अवैध देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार सोनू सिंह पर डेरनी थाने में पूर्व से कई धाराओं में पांच मामले दर्ज है.

पुलिस दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है. बताते चलें कि जिले में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सारण एसपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है और प्रतिदिन अपराधियों की गिरफ्तारी भी हो रही है. उसी क्रम में आज भेल्दी थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़