दो दिन में दो घरों से लाखों की चो’री ; तीन गिरफ्ता’र, माल बरामद

दो दिन में दो घरों से लाखों की चो’री ; तीन गिरफ्ता’र, माल बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में दो दिनों में दो घरों से लाखों की चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस गृहभेदन का उद्भेदन करते हुए सोनपुर थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का कुछ माल भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि विगत दो दिनों में सौनपुर थानान्तर्गत लागातार दो घरों में गृहभेदन की घटना हुई. जिसमें लाखो के जेवरात मोबाईल एवं नकद राशि की चोरी की गई. इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सख्या-306/24 दिनांक 13.08.24, धारा 457/380 भा००वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

तकनीकी अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें पहलेजा थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी अरविन्द कुमार एवं बबुरबानी गांव निवासी मनीष कुमार शामिल हैं. उनके निशानदेही पर चोरी किये गये सोने एवं चांदी के आभूषण, मोबाईल एवं अन्य कागजात बरामद किया गया है. जिसमें सोने की अंगूठी-03, नोज पिन-02, लॉकेट-02, टॉप-07, कर्णवाली-01 जोडा, चेन-01, चूड़ी-01 एवं चांदी का पायल-05 जोडा, अगूठी-04, लॉकेट-04 बरामद किया गया है. वही चोरी में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़