दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘अहिल्या पैक्स-2024’ का डाक महाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ ; गौतम स्थान पर विशेष आवरण का किया गया विमोचन

दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘अहिल्या पैक्स-2024’ का डाक महाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ ; गौतम स्थान पर विशेष आवरण का किया गया विमोचन

CHHAPRA DESK – सारण प्रमण्डल डाक विभाग के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘अहिल्या पैक्स-2024’ का उद्घाटन सह गौतम स्थान पर विशेष आवरण का विमोचन छपरा शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सह सभागार में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर के डाक महाध्यक्ष परिमल सिन्हा, सहायक निदेशक (फिलाटेली) परिमंडल कार्यालय, पटना रॉबिन चंद्रा, ज्यूरी सदस्य(फिलाटेलिस्ट) रवि वर्मा, एवं मण्डल ज्यूरी सदस्य(फिलाटेलिस्ट) रमण कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तत्पश्चात सारण प्रमंडल प्रवर डाक अधीक्षक जय प्रकाश द्वारा मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर उनका स्वागत किया गया.

वहीं केन्द्रीय विद्यालय छपरा के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना तथा गर्ल्स स्कूल छपरा के छात्राओं के द्वारा स्वास्ति वचन प्रस्तूत किया गया. इसके बाद प्रवर डाक अधीक्षक, सारण प्रमण्डल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. तत्पश्चात सारण स्थित गौतम स्थान पर विशेष आवरण का विमोचन माननीय अतिथियों द्वारा किया गया. ज्ञात हो कि गौतम स्थान बिहार के सारण जिले में पवित्र नदी सरयू (जिसे घाघरा नदी भी कहा जाता है ) के तट पर स्थित है. ऐसी मान्यता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान श्रीराम ने अपने पूज्य गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर जाते समय संत गौतम ऋषि की पत्नी देवी अहिल्या का उद्धार किया था और उन्हें चट्टान से स्त्री में बदल दिया था. यह पवित्र स्थान हनुमानजी की मां देवी अंजनी और ऋषि गौतम के पुत्र संत सतानंद, जिन्होंने भगवान श्रीराम और देवी सीता का विवाह समारोह संपन्न कराया, के लिए प्रसिद्ध है.

ज्यूरी सदस्य एवं डाक महाध्यक्ष, उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर द्वारा संबोधित भाषण मे फिलाटेली के महत्वों को बताया कि डाक टिकट ज्ञान का भंडार है. डाक टिकट के रंग विरंगी दुनिया के माध्यम से भारत के कला, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक संरचना तथा विशिष्ट व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. डाक महाध्यक्ष ने समारोह मे आए लोगों खासकर बच्चों से अपने शौक मे फिलाटेली को शामिल करने की अपील की. वहीं दीपक साह, सहायक डाक अधीक्षक, मढ़ौरा अनुमंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रेक्षागृह के आर्ट गैलेरी मे डाक टिक़ट प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काट कर किया गया.

इस अहिल्यापेक्स 2024 डाक प्रदर्शनी मे बिहार एवं उत्तर प्रदेश से आए फिलाटेलिस्टों के द्वारा विभिन्न थिमों पर जारी डाक टिकटों के संकलन को 100 से अधिक फ्रेमो मे प्रदर्शन हेतु लगाया गया है. इसमे अप्पन बिहार, भगवान बुद्ध, कलाकारों की दुनिया, प्रकृति से संबन्धित डाक टिकट दर्शको के आकर्षण का केंद्र रही. इस प्रदर्शनी मे भारतीय डाक विभाग द्वारा कॉपर टिकट मुद्रित टी-शर्ट, पेन स्टैंड, पेपर वेट आदि की भी बिक्री हेतु अलग से काउंटर लगाये गए. इस प्रदर्शनी में भारतीय डाक विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं यथा My Stamp, आधार, बचत खाता, गंगा जल, IPPB की इत्यादि की विभिन्न काउंटर लगाया गया. My Stamp काउंटर में कोई भी आम जनमानस 300 रूपये देकर अपना फोटोयुक्त स्टाम्प बनवा सकते है.

इस डाक टिकट प्रदर्शनी को अत्यधिक रोचक बनाने के लिए जिले के लगभग 10 विद्यालयों के 250 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 2 तरह की प्रतियोगितायें (निबंध, भाषण, ) आयोजित की गयी. इस अवसर पर पवन कुमार, वरीय डाकपाल, प्रधान डाकघर छपरा, मरुत नन्दन, उपअधीक्षक, सारण प्रमण्डल छपरा, अमित कुमार पाठक, वारीय प्रबन्धक, आईपीपीबी, छपरा, दीपक साह, सहायक डाक अधीक्षक, मढ़ौरा अनुमंडल, इसके अलावा डाक निरीक्षक श्री पीएसपी श्रीवास्तव, प्रभाष कुमार रंजन, संतोष कुमार उराव आदि उपस्थित रहे.

 

Loading

56
E-paper