दो दोस्तों को चाकू मार गंभीर करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो दोस्तों को चाकू मार गंभीर करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण जिला के जलालपुर थानान्तर्गत ग्राम इनामीपुर में मामूली झड़प को लेकर अंकित कुमार पाण्डेय एवं प्रियांशु पाण्डेय दोनों दोस्तों को चाकू मारकर जख्मी कर देने के मामले में सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिन जलालपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि इनामीपुर गांव में कुछ लोगों के द्वारा दोनों युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा जख्मी को ईलाज हेतु पी०एच०सी, जलालपुर में भर्ती करवाया गया था.

जहां उनके बेहतर ईलाज हेतु चिकित्सक द्वारा छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया. इस संबंध में वादी के फर्द ब्यान के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-32/25 बी०एन०एस० दर्ज कर किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में इनामीपुर गांव निवासी रामनाथ राम, मंजीत राम एवं अभय राम शामिल हैं. छापामारी टीम में जलालपुर थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० राहुल कुमार, प्र०पु०अ०नि० अनुप कुमार मौर्या एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे. बता दें कि बीते दिन जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इनामीपुर गांव में स्थानीय निवासी देवेंद्र पांडे के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु पांडे तथा नंदकिशोर पांडे के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार पांडे को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़