CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक शादी नहीं हो सकी. शादी टूट गई. इस मामले में लड़की पक्ष ने 5 लाख रुपए और बाइक के लिए डेढ़ लाख रुपए पहले देने तथा दो लाख रुपए शादी के समय और मांग पूरी नहीं करने पर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में डेरनी थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी लड़की पक्ष ने गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि गड़खा गांव निवासी से उनकी पुत्री की शादी 6 माह पहले ही तय हुआ था.
जिसमें दहेज के लिए फोन पर पर एक लाख पांच हजार रुपए और नकद तीन लाख पंचानवे हजार रुपए तथा डेढ़ लाख रुपए हीरो मोटरसाइकिल के लिए दिया था. 8 मई को विवाह होना तय हुआ था. गड़खा हकमा रोड के सिद्धि विनायक होटल में शादी होना था. वह अपने पूरे परिवार एवं सगे संबंधियों के साथ घर से गड़खा सिद्धि विनायक होटल में 8 मई को 2:00 दिन में आया तो वहां पहले से लड़का के माता पिता सहित छः लोग उपस्थित थे.
सभी एक स्वर में बोले दहेज में दो लाख रुपए और दीजिए. तभी शादी होगा नहीं तो नहीं होगा. तब वह बोला कि आज इतना रकम अभी कहां से लाऊंगा इतना पर उक्त व्यक्ति दहेज के लिए शादी से इनकार करते हुए हम लोगों को भगा दिए और शादी नहीं किए. पुलिस आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं दहेज के लिए शादी का टूट जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.