दो लाख के इनामी कु’ख्यात न’क्सली प्यारेलाल कोड़ा को पुलिस ने दबोचा ; 11 वर्षों से चल रहा था फरारl

दो लाख के इनामी कु’ख्यात न’क्सली प्यारेलाल कोड़ा को पुलिस ने दबोचा ; 11 वर्षों से चल रहा था फरारl

LAKHISARAI DESK – बिहार के लखीसराय पुलिस ने दो लाख के इनामी कुख्यात नक्सली प्यारेलाल कोड़ा उर्फ कारेलाल कोड़ा को दबोचने में सफलता हासिल किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया नक्सली 11 वर्षों से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ लखीसराय के अलावे दूसरे जिलों में भी दर्जनों मामले दर्ज हैं. बता दें कि लखीसराय पुलिस जिले के नक्सल प्रभावित इलाका के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र श्रृंगी ऋषि के घने जंगल में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान यह कामयाबी मिली.

नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च अभियान

लखीसराय जिला के पुलिस कप्तान पंकज कुमार ने रविवार को नक्सल थाना में प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार नक्सली गतिविधि की सूचना मिल रही थी. जिसके आधार पर लखीसराय एएसपी रोशन कुमार, नक्सल अभियान एसपी मोतीलाल, बन्नू बगीचा के थानाध्यक्ष कुमार संजीव एवं एसएसबी के सुरक्षा बलों के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया.

 

बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के कानीमोह के जंगल से कारेलाल कोड़ा उर्फ प्यारेलाल कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट और पुलिसकर्मी की हत्या मामले में भी गिरफ्तार नक्सली वांछित था. नक्सली संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था. स्थानीय लोगों पर भी नक्सली संगठन में जुड़ने के लिए दबाव बना रहा था.

जिसकी सूचना पर क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था. लखीसराय पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. रविवार को गुप्त सूचना पर बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के श्रृंगी ऋषि कनिमोह के जंगलों से एक संदिग्ध व्यक्ति को आता देखकर सुरक्षा बलों के द्वारा रोका गया. पूछताछ के दौरान नक्सली की गिरफ्तारी हो पाई है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़