CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में दो महिला की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में जहां कोहराम मच गया, वहीं संबंधित थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. पहली घटना सारण जिले के मशर रेलवे स्टेशन के समीप घटी, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद उसे आनन-फानन में मशरक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बाबू छपिया गांव निवासी स्वर्गीय योगेश्वर राम की 70 वर्षीय पत्नी राजमती कुमार के रूप में की गई है.
वहीं दूसरी घटना में जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत कोचवारा गांव में एक महिला की मौत करंट लगने से हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के कोचवारा गांव निवासी पुलिस राम की 39 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह धेनुकी बाजार गई थी जहां टूट कर गिरे बिजली तार के संपर्क में आ गई, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. संबंधित थाना पुलिस द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.