दो महीने हुई थी शादी पर पति का था पहले से चक्कर ; पत्नी की हत्या कर शव छोड़ भागे ससुराल वाले ; जांच जारी

दो महीने हुई थी शादी पर पति का था पहले से चक्कर ; पत्नी की हत्या कर शव छोड़ भागे ससुराल वाले ; जांच जारी

 

CHHAPRA DESK –  रेखा के हाथों की मेहंदी के रंग अभी फीके भी नहीं हुए थे कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसके मायके वालों के घर पहुंचने पर पति व ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. घटना सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत टेहिटिया गांव की है. जहां मृत महिला की पहचान स्थानीय टेहिटिया गांव निवासी शैलेंद्र राय की 22 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई. जो कि मढौरा थाना क्षेत्र के भलुही गांव निवासी स्वर्गीय हरि राय की पुत्री थी. इस सूचना के बाद उसका भाई गुड्डू राय व चाचा और मायके वाले उसके ससुराल दरियापुर पहुंचे. जिसके बाद उसका पति व ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए.

 

वहीं उनकी शिकायत पर स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां देर रात तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में मृतका के भाई एवं मायके वालों का आरोप है कि शैलेंद्र का शुरू से किसी के साथ चक्कर था और इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी. इसकी शिकायत रेखा के द्वारा अपनी भाभी से की गई थी. जिस पर जब मायके वालों ने उसके पति से पूछताछ किया तो वह आग बबूला हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया. इस मामले को लेकर उसके द्वारा मारपीट के बाद फंदा लगाकर उसकी हत्या की गई है.

इस संबंध में उसके भाई गुड्डू ने बताया कि उसे टेहिटिया गांव के कुछ लड़कों ने फोन पर सूचना दी की रेखा को ससुराल वाले लेकर स्वास्थ्य केंद्र गए हैं. जब वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो पता चला कि वह लोग घर गए हैं. जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन मृत पड़ी है. मृत पाकर पूछताछ करने पर उसका पति और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. मायके वाले फिलहाल दाह-संस्कार में लगे हुए हैं.

 

Loading

77
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़