दो ना’बालिक के साथ दु’ष्कर्म ; एक की मौ’त दूसरे की हालत ना’जुक

दो ना’बालिक के साथ दु’ष्कर्म ; एक की मौ’त दूसरे की हालत ना’जुक

PATNA DESK –  राजधानी पटना से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिससे एक की मौत और दूसरी बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद मृत समझ दोनों को फुलवारीशरीफ के आईटीबीपी के पास फेंका गया. जहां एक की मौत हो गयी जबकि दूसरी लड़की वहां बदहवास मिली है. मृतक बच्ची की उम्र 8 वर्ष है जबकि घायल बच्ची की उम्र करीब 11 वर्ष बतायी जा रही है. घायल बच्ची पटना एम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जलावन लाने के लिए दोनों घर से निकली थी तब से दोनों गायब थी. मंगलवार को जब कुछ लोगों की नजर दोनों बच्चियों पर गई, तब इसकी सूचना फुलवारीशरीफ पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक बच्ची की मौत हो गयी है जबकि दूसरी बेहोश पड़ी है. आनन-फानन में बदहवास बच्ची को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. एम्स में वह जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही है. वही मृत बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दोनों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़