SIWAN DESK – सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलाहपुर क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में जहां एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गई, वही दोनों ही पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हुए है. मृतक की पहचान जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव निवासी 50 वर्षीय अवधेश यादव के रूप में हुई है. वहीं घायलों में उसी गांव के रहने वाले आलोक और राघव यादव व अन्य शामिल हैं. पीड़ित परिजनों ने बताया कि बीती शाम बच्चे गांव में ही फुटबाल खेल रहे थे.
खेलने के दौरान ही फुटबॉल गेहूं के खेत में चला गया. जिसके बाद एक लड़का फुटबॉल लेने गया तभी खेत के मालिक के साथ उसकी कहासुनी हो गई और मारपीट होते-होते बच गई. ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हो गया. लेकिन आज शनिवार को फिर से दोबारा दोनों परिवारों के बीच कल की बात को लेकर विवाद हो गया. कहा सुनी होते-होते विवाद इतना बढ़ा गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.
सभी जख्मी को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान अवधेश यादव की मौत हो गई. वहीं उसकी मौत के बाद उपचार करा रहे दूसरे पक्ष के लोग अस्पताल से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. वही पीड़ित परिवार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.