दो पक्षों के बीच झड़प के बाद डीएम व एसपी ने निरीक्षण के उपरांत विधि व्यवस्था को ले दंडाधिकारी व पुलिस बल किया प्रतिनियुक्त

दो पक्षों के बीच झड़प के बाद डीएम व एसपी ने निरीक्षण के उपरांत विधि व्यवस्था को ले दंडाधिकारी व पुलिस बल किया प्रतिनियुक्त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकी नगर ग्राम में बीती रात्रि में दो पक्षों के बीच झड़प के बाद सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने वहां पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. हालांकि उस घटना के तुरंत बाद वहां विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई थी. अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया था.

उन्हें प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की स्थल पर उपस्थिति का पर्यवेक्षण का सुनिश्चित करने को कहा गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गड़खा एवं एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से लगातार भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने को कहा गया. दोनों अधिकारियों को आज ही स्थानीय शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के उपरांत एसपी ने बताया कि वहां विधि व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है.

Loading

48
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़